October 23, 2024

स्वामी के बयान पर मोदी सरकार क्यों चीन की तरह चुप्पी साध लेती है?

गृहमंत्री अमित शाह के बयान को कोरा झूठ बताया

गृहमंत्री अमित शाह ने अरूणाचल प्रदेश में कहा कि वो जमाने चले गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था, आज देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नही कर सकता है। गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह कोरा झूठ है या उनकी घोर लापरवाही। उन्होंने कहा कि वो गृहमंत्री बनने के लायक नही है। वेहत्तर है कि वो बैम्बिनी की अवैध दोहरी नागरिकता पाने की कोशिश करें।
मोदी सरकार में चीन लगातार अरूणाचल प्रदेश की जगहों का नाम परिवर्तन कर रहा है, जिस पर मोदी सरकार के द्वारा इस पूरे मामले पर मौन साधे रखा है, जिसके चलते चीन के हौसले बुलंद हो रहे है, इसके बाद भी गृहमंत्री अमित शाह अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर यह दावा करने से नही चुकते है कि मोदी सरकार में भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई अतिक्रमण नही कर सकता है, जबकि कोरोना के दौरान चीन ने लद्दाख में भारतीय सीमा में अतिक्रमण किया है जिसे खाली करने के लिए दोनों देश के सेनाओं के बीच ढेड़ दर्जन से ज्यादा बार बातचीत भी हो चुकी है, इसके बाद भी चीन पीछे हटने को तैयार नही है, यह बात पूरी तरह से सार्वजनिक होने के बाद भी अरूणाचल प्रदेश में गृहमंत्री के एक इंच भी जमीन पर कोई अतिक्रमण नही कर सकता है, विपक्ष दल को ही नही भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी नही पच रही है, जिसकी वजह से उन्हें यह कहने को मजबूर होना पड़ा कि गृहमंत्री का बयान कोरा झूठ है, वह गृहमंत्री बनने के लायक नही है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के अमित शाह के बयान पर की गई टिप्पणी पर अभी तक मोदी सरकार से कोई भी बयान नही आया है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अमित शाह पर की गई टिप्पणी पर मोदी सरकार चीन मामले की तरह ही चुप्पी साधे रहेगी क्योकि इस मामले पर वह जीतना बोलेगी उतना फंसती जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *