October 23, 2024

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनसुनवाई का आयोजन?

कैसे जीती जा सकती है ऐसे में कोरेाना से जंग?
ग्रामीणों ने किया स्पंज आयरन का विरोध,

कोरोना काल में कृषि बिल को पास कराने पर कांग्रेसी सवाल उठाते है लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार बस्तर के ग्राम चपका में गोपाल इंड्रस्ट्री के द्वारा स्पंज आयरन प्लांट स्थापना के लिए कोरेाना के बढ़ते मामलों के बीच जनसुनवाई आयोजित किया जाना समझ से परे है। क्या कृषि बिल की तरह ही राज्य सरकार भी स्पंज आयरन प्लांट की जनसुनवाई की खानापूर्ति करना चाहती थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते इसमें पानी फिर गया।
कृषि बिल को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है कि कोरोना काल में इस बिल को लाने की क्या जरूरत थी, वही राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार कोरोना की दूसरी लहर के बीच बस्तर के चपका में गोपाल इंड्रस्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाना क्या उचित है? क्योकि जिले मेें धारा 144 के साथ ही कोरोनागाईड लाईन को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है, बस्तर में कोरेाना के बढ़ते मामले के चलते 15 से 22 अप्रैल तक का लॉकडाउन भी लगाने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गयी। ग्रामीणों ने जनसुनवाई के स्पंज आयरन का विरोध करने के साथ ही चक्का जाम भी किया। सवाल यह है कि एक तरफ सरकार ही कोरोना की गाईडलाइन जारी करती है वही दूसरी तरफ अपनी ही बनायी गयी गाईडलाइन को दरकिनार करते ऐसे समम में जनसुनवाई का आयोजन करके बड़ी संख्या में ग्रामीणों को जमा भी कर रही है। ऐसे मेें किस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग जीती जायेगी यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब सरकार को देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *