October 23, 2024

अबूधाबी सेमिनार से सुधीर चौधरी को हटाया

यूएई की राजकुमारी के विरोध के बाद आयोजक हटाने को मजबूर हुए
सुधीर चौधरी को राजकुमारी ने इस्लामोफोबिक बताया

देश में हिन्दुत्व की चिंता करने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी का मुस्लिम देश के सेमीनार में हिस्सा लेने की सहमति प्रदान करना ही सवाल पैदा करता है। यही सवाल अब संयुक्त अमीरात के शाही परिवार की राजकुमारी हेंड बिंट फैसल अल-कासिमी ने उठाया है। उन्होंने सुधीर चौधरी को इस्लामोफोबिक बताते हुए कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात जैसे शांतिपूर्ण देश में इस्लामोफोबिया और नफरत फैला रहे है। राजकुमारी के एतराज के बाद आयोजकों ने सुधीर चौधरी को सेमीनार से ड्राप कर दिया गया है।
राजकुमारी हेंड अल कासिमी ने कहा कि जी न्यूज के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी ने पिछले साल भारत में शाहीनबाग और नागरिकता विरोधी प्रदर्शनों को लेकर मुसलमानों के खिलाफ एक धार्मिक पूर्वाग्रह रखा था। सुधीर ने इस दौरान मुस्लिम छात्रों और महिलाओं को निशाने पर लेते हुए कई तरह की फर्जी खबरें चलाई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे इस्लामोफोबिया और नफरत फैलाने वाले व्यक्ति को अबू धाबी क्यो बुलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि अबू धाबी में 25 से 26 नंवबर के बीच एक सेमीनार का आयोजन हो रहा है, इसका आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अबू धाबी चैप्टर के द्वारा किया जा रहा था। जिसमें सुधीर चौधरी को बतौर गेस्ट बुलाया गये थे। राजकुमारी हेडं बिंट फैसल अल- कासिमी के विरोध के बाद आयोजकों ने सुधीर चौधरी को ड्राप करने को मजबूर होना पड़ा, इस मामले पर सुधीर चौधरी की कोई प्रतिक्रिया नही आयी है। वही राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुधीर चौधरी जैसे हिन्दुत्व की चिंता करने वाले पत्रकारों को किसी भी मुस्लिम देश जाना ही नही चाहिए। क्योकि मुस्लिम देशों में जाने के बाद हिन्दुत्व का ज्ञान देने से आम जनता में भी भ्रम की स्थिति निर्मित हो जाती है। मुस्लिम देशों में धूमने वाला कैसे हिन्दुत्व का ज्ञान बांट सकता है। सुधीर चौधरी को देश की जनता को अपने डीएएन में बताना चाहिए कि उन्हें राजकुमारी के कहने पर सेमिनार से हटाने पर देश का सम्मान बढ़ा या कम हुआ।

राजकुमारी हेंड अल कासिमी कौन है

संयुक्त अरब अमीरात का प्रभावशाली अल कासिमी परिवार से राजकुमारी हेंड बिंट फैसल अल-कासिमी शारजाह संबंध रखती है। मध्य पूर्व में उनका राजवंश सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले लोगों में से एक है। परिवार के दावे के अनुसार वो पैगंबर मुहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज है। राजकुमारी के पिता डॉक्टर है जबकि उनकी मां संयुक्त अरब अमीरात में एक स्कूल बतौर प्रिंसिपल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *