April 29, 2025

क्या नरेंद्र मोदी की तर्ज पर भूपेश बघेल राजनीति कर रहे है?

मोदी जी चाय बेचने की बात करते है और बघेल छत्तीसगढिय़ा किसान होने की बात जानता को बताते है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से विपक्ष पर निशाना साधने के लिए कहते है कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया यह कांग्रेसी और विपक्ष बर्दाश्त नही कर पा रहे है, कुछ उसी तर्ज पर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ा किसान हूं, इसलिए रमन सिंह बर्दाश्त नही कर पा रहे है, भाजपा की सामंती सोच के चलते ही उन्हें बिल्ली, चूहा, कुत्ता जैसे विशेषण दिये जा रहे है, कुछ इसी तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विपक्ष के द्वारा दी जाने वाले गलियों का उल्लेख करते है। विगत दिनों उन्होंने कहा था कि किलो में गालियां खाने की वजह से वह थकते नही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही जनता को भावनात्मक मुद्दे के सहारा ले रहे है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योकि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों को निशाना साधने के लिए यह बताने से नही चुकते है कि एक चाय वाला देश के प्रधानमंत्री बन गया है उसे कांग्रेसी व विपक्षी दल बर्दाश्त नही कर पा रहे है, और उसे हटाने में लगे हुए है। कुछ उसी तर्ज पर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा कि छत्तीसगढिय़ा किसान हूं इसलिए रमन सिंह बर्दाश्त नही कर पा रहे है, भाजपाई सामंती सोच के चलते ही मुझे कुत्ता, बिल्ली चूहा जैसे विष्लेषणों से नवाज रहे है। गौरतलब है कि कुछ इसी तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनता को यह बताने से नही चुकते है कि विपक्षी दल उन्हें कितनी गॉली देती है, इन्ही गॉलियो के चलते वह थकते नही है। जनता को भावनात्मक मुदृदे के सहारे अपने पक्ष में करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी अमल कर रहे है, क्योकि प्रधानमंत्री की यह रणनीति अभी तक सफल रही है, क्या उसी तरह ही भूपेश बघेल की रणनीति छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने में कामयाब होगी, क्योकि मोदी सरकार आने के बाद अभी तक कांग्रेसी किसी भी राज्य में अपनी सरकार बचाने में सफल नही हो सके है। छत्तीगसढ़ में भूपेश बघेल अगर कांग्रेस सरकार को पुन: सत्ता दिलाने में सफल हो गये तो निश्चित ही कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजनीति कर रहे है इसलिए निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *