मोदी सरकार की नीतियों पर भाजपा के सांसद भी सवाल उठाने लेगे है
किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद वरूण गांधी जिस तरह से मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साध रहे है उसी तरह ही भाजपा संासद सुब्रमण्यम स्वामी चीन द्वारा लद्दाख में किये गये अतिक्रमण के बाद अब एयर इंडिया के के ब्रिकी पर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे है, जो इस बात का प्रमाण है कि बंगाल चुनाव के बाद मोदी सरकार को विपक्ष के साथ ही भाजपा के अंदर उठ रहे विरोध के स्वरों से भी दो चार होना पड़ रहा है।
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया की निलामी प्रक्रिया को ही फर्जी करार देते हुए कहा कि स्पाइस जेट शुरू से ही नीलामी के लिए अयोग्य थी, क्योकि वह अपने कर्मचारियों के भुगतान करने के लिए मामले में गलती कर चुकी है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि विपक्ष में एयर इंडिया के बिक्री पर इतना बड़ा हमला नही बोला जितना बड़ा हमला मोदी सरकार पर भाजपा के ही सांसद द्वारा किया गया है, जो आम जनता को स्पष्ट संकेत दे रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकड़ बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के अंदर लगातार कमजोर होती जा रही है। जिसकी वजह से पार्टी के अंदर ही मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने लगे है, जिससे विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने में आसानी हो गयी है। स्वामी एयर इंडिया को नही बेचने की अपील मोदी सरकार से कर चुके है लेकिन मोदी सरकार उनकी मांग पर ध्यान नही देने के कारण स्वामी इस डील के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह चुके है।