April 30, 2025

धरातल में रामराज्य गायब हेै यूपी में

पूर्व सरकारों की तरह ही योगी सरकार में भी चल रहे है सैक्स रैकेट

योगी के रामराज्य में योगी सरकार की पुलिस ही मुरादाबाद हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करके स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश व देश की जनता को जिस रामराज्य के सपने दिखाएं थे वह जमीनी स्तर पर अभी भी बहुत दूर है। पुलिस ने रैकेट का संचालन कर रही दो महिलाएं और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्य बीमा कराने वाले कस्टमर्स को सेक्स सर्विस उपलब्ध करवाते है, ताकि ज्यादा से ज्याद पॉलिसी कर सके।
उत्तरप्रदेश का विधानसभा चुनाव करीब आ रहा हेै, वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज्य की जमीनी सच्चाई से भी जनता रूबरू हो रही है। कासगंज जिले में पुलिस हिरासत में पांच फीट 6 इंच के अल्ताफ ढ़ाई फीट की टोंटी में फंासी लगाने की घटना देश व दुनिया में चर्चा का विषय बन गयी कि योगी के रामराज्य में दुनिया को आश्चर्य में डालने वाले कारनामें हो रहे है,, इसके पूर्व कोरोना काल में उत्तरप्रदेश की नदियों में शव के बहने की घटना ने भी दुनिया आश्चर्यचकित किया था , इसके अलावा लोगों ने नदी के किनारे शवों को दफनाने को मजबूर होना पड़ा था। वर्तमान में मुरादाबाद में पुलिस के द्वारा हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का भंडाफोड करके साफ कर दिया कि रामराज्य की बातें सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए योगी सरकार के द्वारा लगायी जा रही है, जबकि धरातल में पूर्व की सरकारों की तरह ही सभी गलत काम हो रहे है। पुलिस ने बताया कि सैक्स रैकेट के आरोपी एक निजी बीमा कंपनी में पॉलिसी करवाने का काम करते थे, ज्यादा से ज्यादा लोग उन से पॉलिसी कराए, इसलिए वो उन्हें सेक्स सर्विस भी ऑफर करती थी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पॉलिसी बेचने के लिए देश के दूसरे हिस्सों में भी महिलाओं का उपयोग किया जाता है। उत्तरप्रदेश में यह घटना इसलिए लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है क्योकि योगी सरकार ने राज्य में रामराज्य लाने का वादा किया था इसके बाद भी जमीनी हालत जस के तस ही बने हुए नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *