April 30, 2025

धर्मांतरण के मुद्दे पर सोशल मीडिया में घिरी भाजपा

रमन सरकार में धर्मांतरण को रोकने के लिए क्या किया गया, पूछने लगे लोग
प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा था कि हिन्दू संगठन राज्य सरकार को बदनाम कर रहे है, धर्मांतरण नही हो रहा है

भाजपा के राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के घेरने की कोशिश में खूद ही घिरते दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया में हिन्दुत्व की फताका लहराने वाले पर्मेश्वर राजा ने भाजपा सरकार पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य में जब 15 सालों तक भाजपा सरकार थी उस वक्त धर्मांतरण को रोकने के लिए क्या किया गया, गौरतलब है उस वक्त भी हिन्दुत्व की आवाज बुलंद करने वाले नेता धर्मांतरण को लेकर तत्कालीन राज्य सरकार को अवगत करा रहे थे लेकिन इस मामले पर कोई ठोस निर्णय नही लिया, जिसकी वजह से जमीनी स्तर पर धर्मांतरण जारी रहा। हिन्दू संगठन में सक्रिय नेता सुरेश यादव ने भी सोशल मीडिया में लिखा है कि 2015 में सर्किट हाऊस में रमन सरकार के मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि एक भी धर्मांतरण का केस नही हैं, हिन्दू संगठन सरकार को बदनाम कर रहे हैं, किसके कहने पर यह कार्य कर रहे है, उन्होनें बताया कि 20 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। सवाल यह है कि भाजपा हिन्दुत्व की राजनीति करने के बाद भी रमन सरकार में हिन्दुत्व संगठनों पर एफआईआर की जा रही थी। आज विपक्ष में होने पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने धर्मांतरण की चिंता सताने के साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्रीय नेत्त्व के इशारे पर धर्मांतरण करा रही है सवाल यह है कि भाजपा सरकार के दौरान धर्मांतरण किसके इशारे पर किया जा रहा था, यह उस वक्त हिन्दुत्व की लड़ाई लडऩे वाले नेता जानना चाहते है? सोशल मीडिया में पहली बार धर्मांतरण को लेकर पूर्व भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा जाना स्पष्ट करता है कि हिन्दुत्व की आवाज बुलंद करने वालों को भी अब भाजपा नेताओं पर विश्वास कम होता जा रहा है इसलिए वह खूल कर सोशल मीडिया में सवाल उठा रहे है। ज्ञात हो कि सुकमा एसपी के द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा धर्मांतरण का मुद्दा बना कर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश में वह खूद ही सोशल मीडिया में घिरने लगी है? जो बताता है कि भ्रष्टाचार, की तरह ही धर्मांतरण भी सत्ता तक पहुंचने का एक रास्ता मात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *