April 30, 2025

ड्रग्स मामले एनसीबी की पिच से निकल कर राजनीति पिच में पहुंचा

नवाब मलिक ने भाजपा के पूर्व सीएम पर ड्रग्स तस्करों के साथ संबंधों का लगाया आरोप

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान ड्रग्स मामले पर एनसीपी नेता नवाब मलिक बेहद आक्रामक नजर आ रहे है, उन्होंने ड्रग्स मामले पर पूर्व भाजपा सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ एक अन्य व्यक्ति का फोटो ट्वीट कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। वही दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्रालय भी इस मामले पर सुनील वानखेड़े की कार्यवाही से संतुष्ट नही होने से निश्चित ही उनकी मुश्किलें कम होने की जगह इसमें इजाफा ही होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन मामले पर दिल्ली एनसीबी मुख्यालय को भी समीर वानखेड़े में अंधेरे में रखा। दिल्ली स्थित मुख्यालय को इस मामले की पूरी जानकारी तक नही दी गयी, यह भी नही बताया गया कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स या पैसे की बरामदी नही हुई है। जबकि ऐसी अहम जानकारी से दिल्ली मुख्यालय को अवगत कराना चाहिए था। वही एनसीबी के डीजी सत्यनारायण प्रधान को भी आर्यन केस में समीर वानखेड़े की जांच में कई खामिंया नजर आयी है। जब यह कमजोरियां उजागर हुई तो वानखेड़े को मामले की जांच में पूरी तरह से छूट नही दी गई। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की कार्यवाही से जब एनसीबी के अधिकारी ही संतुष्ट नजर नही आ रहे है तो आम जनता कैसे संतुष्ट हो सकती है। विपक्ष पहले ही आर्यन खान पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जूडा है। दिल्ली एनसीबी मुख्यालय से जो खबरें निकल कर बाहर आ रही है उससे विपक्ष को नयी ताकत मिल रही है वही मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ाने वाली है।

एनसीबी के गवाह ही एनसीबी पर साधने लगे निशाना

एनसीपी नेता नवाब मलिक के द्वारा आर्यन ड्रग्स मामले पर समीर वानखेड़े पर लगाये गये आरोप धीरे धीरे ही लेकिन सही साबित होते दिखाई दे रहे है, क्योकि एनसीबी का गवाह प्रभाकर सेल ने ही एनसीबी अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर चुके है। वही आर्यन मामले पर अहम किरदार सैम डिसूजा भी प्रभाकर सेल की बातों को सही बताते हुए कहा कि आर्यन के पास कोई ड्रग नहीं थी, उसे फंसाया गया ताकि उसके बहाने उगाही की जा सके। किरण गोवासी के जरिए 25 करोड़ की उगाही की जाने की बात उसने भी कही। जिस तरह से इस मामले से जूडे अहम लोग एनसीबी की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हेै उससे एनसीबी के साथ ही मोदी सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है क्येाकि विपक्ष पहले से ही मोदी सरकार पर एनसीबी व सीबीआई को अपने हिसाब से काम कराने का आरोप लगाते रहे है।

ड्रग्स मामले पर नवाब मलिक ने भाजपा नेता को भी जोड़ा

आर्यन खान का मामला एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से पिच से निकल कर राजनीतिक पिच में भी कदम रख दिया है। नवाब मलिक ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी का एक ड्रग्स डीलर के साथ फोटो ट्वीट करके दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते अंडरवल्र्ड के साथ है। नवाब मलिक के अनुसार फोटो में जो शख्स है वह जयदीप राणा है जो एक ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जेल में बंद है। नवाब मलिक का दावा है कि फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के वक्त चल चल मुंबई- नदी संरक्षण अभियान शुरू किया गया था इस दौरान मुंबई रिवर एंथम भी लॉंच हुआ था उस अभियान के फाइनेंस हेड जयदीप राणा ही था। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार के वक्त सूबे में ड्रग्स का काला कारोबार खूब फला फूला था। अमृता फडणवीस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को क्यों डांटे? उन्होंने आगे लिखा है कि इसकी वजह है विनाशकाले विपरीत बुद्धि। अमृता फडणवीस की ट्वीट को सचिन वानखेड़े व उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी रीट्वीट किया हेै।

इसे भी पढ़े

नवाब मलिक को मिला, शत्रुघन सिन्हा का साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *