October 23, 2024

हिजाब विवाद को देश का आंतरिक बताने वाले हस्तियां कहा गायब है?

किसान आंदोलन की तरह ही हिजाब विवाद का भी हुआ अंतरराष्ट्रीयकरण

किसान आंदोलन के बाद हिजाब विवाद भी देश ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। जिसको लेकर पाकिस्तान सरकार ने भारतीय राजनैयिक को तलब किया है। लेकिन अभी तक किसान आंदोलन की तर्ज पर देश के प्रमुख हस्तियों ने हिजाब विवाद को देश का आतंरिक मामला बताते हुए पाकिस्तान पर सवाल नही उठाया है। जिस तरह किसान आंदोलन के मामले पर देश की प्रमुख हस्तियां सामने आयी थी। शांति का नोबल पुरस्कार कैलाश सत्पार्थी के साथ साझा करने वाली पाकिस्तान की मलाला युसूफजई ने भी हिजाब विवाद पर सवाल उठाया है।

इसे भी पढ़े

मुस्कान के साहस की तारीफ क्यों नही की मोदी सरकार ने?

किसान आंदोलन के समर्थन पर पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के अलावा मियां खलिफा ने ट्वीट करने पर देश में राजनीतिक पारा गर्मा गया था जिसके चलते देश की प्रमुख हस्तियों ने भी ट्वीट करके किसान आंदोलन को देश का आंतरिक मामला बताया था। विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल वापस लेकर किसान आंदोलन को खत्म कर दिया, लेकिन ध्रुवीकरण की राजनीति के चलते दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही संभवत: कर्नाटक में हिजाब विवाद सुखिर्र्याे में आ गया, कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी इस विवाद को खत्म करने की जगह इसका विस्तार होना कही ना कही डबल इंजन सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहा है। विवाद बढऩे पर ड्रेस कोड की बात कही जा रही है सवाल यह है कि कर्नाटक में लम्बे समय से डबल इंजन सरकार होने के बाद ड्रेस कोड का पालन क्यों नही करा सकी। यह ऐसा सवाल है जो चर्चाओं से गायब है, क्योकि देश की हर समस्या के लिए कांग्रेस व नेहरू जिम्मेदार है, परंतु हिजाब विवाद डबल इंजन की सरकार में होना कही ना कही मोदी सरकार की इमेज को देश दुनिया में नुक्सान पहुंचा रहा है। इस मामले पर पाकिस्तान सरकार ने जहां भारतीय राजनयिक को तलब करने के साथ ही विदेश मंत्रालय ने छात्रा को प्रताडि़त करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद फ्रांसीसी फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने वीडियों से शेयर करते हुए लिखा कि भारत में हिंदुत्व की भीड़ ने कॉलेज में मुस्लिम लडक़ी को हिजाब पहनने पर परेशान किया। जो बताता है कि हिजाब विवाद देश की सीमाओं को किसान आंदोलन की तरह पार कर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *