October 22, 2024

हिन्दू संगठन, मोदी सरकार को कब जगायेगें?

विश्व हिन्दू परिषद बस्तर इकाई का कहना है कि हिन्दू राष्ट्र के बारे में सोई हुई है

हिन्दू राष्ट्र बनाने वालों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम हो रहा है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि क्योकि विश्व हिन्दू परिषद के बस्तर इकाई का कहना है कि मोदी सरकार हिन्दू राष्ट्र के बारे में सोई हुई है, गौरतलब है कि हिन्दुत्व की राजनीति करने वाली मोदी सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर गंभीर क्यों नही दिखाई दे रही है, वह कब तक हिन्दू राष्ट्र बनाने वालों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रहेगी?
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग समय समय पर उठती रही है लेकिन मोदी सरकार इसकों लेकर बिलकुल भी गंभीर नही है। देश की तरह ही बस्तर में भी हिन्दू संगठनों से जूडे लोग भी हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग करते रहते है। रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा को लेकर आयोजित पत्रवार्ता में विश्व हिन्दू परिषद से जूडे लोगों ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग करने पर उनसे सवाल किया गया कि हिन्दुत्व की राजनीति करने वाली मोदी सरकार केंद्र में है, तो वह आप लोगों की मांग को पूरा क्यों नही कर रही है जिस पर उनका कहना था कि मोदी सरकार हिन्दू राष्ट्र के बारे में सोई हुई है। उल्लेखनीय है कि हिन्दू संगठन हिन्दुओं को जगाने का काम कर रहे है लेकिन हिन्दुत्व की राजनीति करने वाली मोदी सरकार को हिन्दू राष्ट्र के बारे में जगाने का प्रयास हिन्दू संगठनों के द्वारा नही किये जाने से यह सवाल गहराने लगा है कि भारत कैसे हिन्दू राष्ट्र बनेगा। जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ सालों के शासनकाल में कभी भी भारत को हिन्दू राष्ट बनाने की बात नही कही और ना ही भाजपा के घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख किया है। क्या हिन्दू संगठन आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार पर दवाब बनाने का प्रयास करेगें कि भाजपा अगर अपने घोषणा पत्र में हिन्दू राष्ट्र बनाने का वादा नही करेगी तो वह मोदी सरकार के खिलाफ काम करेगें, क्योकि जगजागरण से भारत हिन्दू राष्ट्र नही बनने वाला है इससे लिए सत्ता पर बैठे लोगों पर दवाब बनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *