October 23, 2024

भाजपा नेताओं ने करायी देश की इंटरनेशनल बेइज्जती

चीन के एयरपोर्ट की फोटों को जेवर एयरपोर्ट की बताने का पर्दाफाश चीन ने भी किया

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने का डंका देश में बजने के साथ ही पहली बार चीन में भी बजाने का एहसास भारतवासियों को हुआ। चीन मामले के विशेषज्ञ और चीन सरकारी मीडिया में काम करने वाले शेन शिवाई का कहना है कि जिस तस्वीर को भारत के कई गणमान्य लोग जेवर एयरपोर्ट की बता रहे है, दरअसल वो बीजिंग में दो साल पहले शुरू हुआ एक एयरपोर्ट है। भारत सरकार के मंत्रियों के ट्विटर हैंडल से न केवल चीन के बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डिजाइन की तस्वीर बल्कि दक्षिण कोरिया की राजधानी इंचियोन के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तस्वीर भी उनके बुनियादी ढांचे की उपलब्धियों के सबूत भारत के नोएडा एयरपोर्ट के तौर पर पोस्ट की जा रही है। शेन शिवाई के अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, बीजेपी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह, दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष व डीडीसीए के डायरेक्टर सुनील यादव के ट्वीट के कोलाज को भी शेयर किया है साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत सरकार के फेक न्यूज प्रोपगौंडा का पर्दाफाश।

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के दावें पर भी उठने लगी है उंगली

जिस तरह से जेवर एयरपोर्ट की फेक तस्वीरों का सहारा भाजपा नेताओं के द्वारा लिया गया उसी तरह ही भाजपा नेताओं ने जेवर एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने का दावा करके देश व उत्तरप्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की। क्योकि भाजपा नेता यह दावा तो कर रहे है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा लेकिन एशिया के वर्तमान में किस सबसे बड़े एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट पीछे छोड़ेगा यह देश की जनता को नही बता रहे है। चीन एयरपोर्ट की फोटो को जिस तरह जेवर एयरपोर्ट की बता रहे है उसे देखते हुए तो आम जनता में भी यह चर्चा में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट होने के दावे पर भी उंगली उठने लगी है।

विकास की हर तस्वीर उधार की

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर का सहारा लेने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार की है, फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे सोच ईमानदार होगी। प्रशांत भूषण ने कहा कि वाह मोदी जी! झूठ और प्रोपगौंडा की सीमा होती है. आपके 56 इंच का सीना चीन व लद्दाख और अरूणाचल में हमारी जमीन कब्जा करने से रोक नही सका, अब आपके मंत्री बीजिंग एयरपोर्ट के डिजाइन को कॉपी पेस्ट करके जेवर एयरपोर्ट का बता रहे है।

पार्टी और सरकार का अंतर हुआ खत्म- यशवंत सिन्हा

अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में वित्तमंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने भी चुनाव के पूर्व जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम का केवल एक ही लक्ष्य है कि कैसे भी चुनाव जीतना। उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ दल और सरकार दो अलग अलग चीजें है। कभी भी दल को सरकार के कामों में दखल नहीं देना चाहिए। दोनों के बीच एक लक्ष्मण रेखा खीचीं गई है। जनता केे पैसे का इस्तेमाल पार्टी के एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए नही किया जाना चाहिए, लेकिन इस लक्ष्मण रेखा की धज्जियां सरेआम उड़ रही है, और यह काम सत्ता में उच्च पदों में बैठे लोग कर रहे है।

इसे भी पढ़े

जेवर एयरपोर्ट के नाम बदलने की मांग कर रहा है गुर्जर समाज

दुनिया के टॉप तीन एयरपोर्ट में दो एशिया के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *