October 23, 2024

देश में कोरोना संक्रमण के सारे संसाधन मौजूद है

मोदी सरकार की मेहरबानियों से कोरोना की बल्ले बल्ले है देश में
कुंभ मेला, विधानसभा चुनाव, उत्तरप्रदेश जिला पंचायत चुनाव, आईपीएल सब कुछ चल रहा है कोरेाना सुनामी के बीच

कोरोना संक्रमण को रेाकने लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के साथ ही समय समय पर हाथ धोने के प्रति लोगों को जागरूक करने के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी इसका असर जब नेताओं में नजर नही आ रहा है तो आम जनता पर कैसे नजर आयेगा? देश में कोरोना के प्रतिदिन ढेड़ लाख से ज्यादा मामले आ रहे है, कोरोना संक्रमण के मामले पर भारत अपने ही बनाये रिकॉर्ड को बेहत्तर बनाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिस तरह के हालात कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में कायम है उससे यही लगता है कि मोदी सरकार कोरेाना संक्रमण के मामले पर ऐसा रिकॉर्ड स्थापित करने जा रही है जिसकों भविष्य को कोई भी देश टक्कर ना दे सके।
कोरोना की दूसरी लहर सुनामी का रूप देश में धारण कर लेने के बाद भी सत्ता मेें बैठे नेताओं को कोरेाना बचाव की कोई चिंता नही है उन्हें सत्ता पाने के लिए जनता की जान को भी जोखिम में डालने से गुरेज नही है। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सभा करके देश दुनिया को यह संदेश दे चुके है कि कोरेाना संक्रमण से ज्यादा महत्वपूर्ण बंगाल की सत्ता है, इसलिए देश में कोरोना कितनी भी उचांईयों तक पहुंचे लेकिन उनकी सभाएं जारी रहेगी, अन्य नेता भी मोदी जी के पदचिन्हों पर चलते हुए कोरेाना की मापदंडों का खूल्ला उलंधन करके कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे है। हरिद्वार में कुंभ मेला भी चल रहा है, जिसमें भी कोरेाना के गाईडलाइन का खुल्ला उलंघन किया जा रहा है। कुंंभ मेला के आईजी पुलिस संजय गुंजयाल ने कहा कि हम लोगोंं को लगातार कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील कर रहे है कि लेकिन भीड़ बहुत होने के कारण उसका पालन करना असंभव है, अगर पुलिस जबरन लोगों को घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहती है तो भगदड़ जैसे स्थिति पैदा हो सकती है, जबकि सरकार ने कुंभ मेले के लिए कोरोना की गाईडलाईन तय की है। उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत के चुनाव भी कोरेाना संक्रमण के बीच चल रहे है जिसमें भी कोरोना के मापदंडो का पालन नही हो रहा है, आईपीएल का आयोजन भी इसी दौरान हो रहा है जब कोरोना संक्रमण अपने पूरे उफान पर है। जिस तरह से की गतिविधियोंं का संचालन इन दिनों देश मेें हो रहा है वह साबित करता है कि मोदी सरकार कोरोना लड़ाई से ज्यादा अन्य चीजों को महत्व दे रही है इसलिए कोरोना संक्रमण कैसे रूकेगा यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब किसी के पास नही है।

कोरोना पर भारी पड़ रहा है आईपीएल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *