April 30, 2025

कुत्तों के भौकने के बाद भी शेर चीन मामले पर मौन साधे हुए है

महंगाई व गिरते रूपये पर शेर की दहाड़ का इंतजार है जनता को

संसद भवन में अशोक स्तंभ में आक्रोशित शेरों को लेकर मोदी सरकार के समर्थन द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर द्वारा किये जाने के बाद मनोज मुंतशिर ने भी इसका समर्थन करने हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि लोगों को आपत्ति है कि शेर दहाड़ क्यों रहा है? अरे गली गली में कुत्ते भौंक रहे है, कुत्ते के भौकने पर किसी को आपत्ति नही है और शेर के दहाडऩे पर दिक्कत है, लानत है। लेकिन मनोज मुंतशिर ने यह नही बताया कि चीन द्वारा लद्दाख में विगत दो सालों से कब्जा करने के बाद भी शेर अभी तक क्यो नही गुर्रया है? ताकतवर शेर होने के बाद भी डॉलर के मुकाबले रूपये एतिहासिक गिरावट होने से कही ना कही शेर दहाड़ता नजर नही आ रहा हैै। क्या शेर सिर्फ पाकिस्तान व विपक्ष पर ही गुर्राना जानता है?

शेर को सिर्फ पाकिस्तान और विपक्ष पर ही दहाडऩा आता है

शेर के दहाडऩे पर किसी को आपत्ति नही है, लेकिन शेर के भेदभाव पूर्ण तरीके से दहाडऩे से सवाल उठता है कि शेर कही नकली तो नही है, कि अपने से कमजोर लोगों को निशाना बनाता है और ताकतवर लोगों के सामने दुबक जाता है? क्योकि चीन कोरोना काल में लद्दाख सीमा में अतिक्रमण करने के बाद भी अभी तक वापस नही गया है, जबकि इसकों लेकर भारतीय और चीन सैन्य अधिकारियों के बीच 15 दौर की बातचीत हो चुकी है। शेर इस पूरे मामले पर पूरी तरह से शांत नजर आ रहा है, जबकि कुत्ते इस मामले पर भी भौंक करके शेर को जगाने का काम कर रहे हैै। चीन शेर की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर अरूणाचल प्रदेश में भी भारतीय सीमा पर निर्माण करने के साथ ही नाम भी योगी सरकार की तरह बदल रहा है। इसके अलावा शेर अपनी ताकत से अपने देश की जनता को महंगाई व बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति दिलाने में भी नाकामयाब रहा है, स्वतंत्र भारत में पहली बार खाने के सामान पर भी जनता से टैक्स वसूला जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रूपये अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और शेर दहाडऩे की जगह मौन साधे हुए है। मनोज मुंतशिर का शेर सिर्फ पाकिस्तान या फिर विपक्ष के मामले पर ही अभी तक गुर्राता हुआ नजर आया है। मनोज मुंतशिर के शेर की भेदभाव पूर्ण कार्यप्रणाली से उसके शेर लोगों पर शंका विपक्ष के साथ ही आम जनता में भी गहराती जा रही है। सऊदी अरब के दबाव में शेर को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को शरारती तत्व बताते हुए पार्टी से निकाल पड़ा? देश की जनता भेदभाव पूर्ण तरीके से अपनी ताकत दिखाने वाले शेर की जगह सभी जगह अपनी पूरी क्षमता के साथ मुकाबला करने वाले शेर की जरूरत है। ताकि पाकिस्तान ही नही चीन को भी काटकर बता सके कि देश बदल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *