October 23, 2024

ऑक्सीजन की कमी से मौत मामले पर मोदी सरकार बैकफुट में आयी

राज्य सरकारों से ऑक्सीजन की कमी से मौत का डेटा मांगा
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही आदेश जारी कर चुके है

कोरोना की दूसरी लहर में आँक्सीजन की किसी भी मौत की जानकारी सदन में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण के दिये जाने के बाद से राजनीति पारा गर्माने लगा, छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना की मौत के आंकडे की फिर ऑडिट करने के निर्देश दिये इसके बाद केंद्र सरकार भी अपनी गलती को सुधारते हुए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का डेटा उपलब्ध कराने का कहा है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कोर्ट को हस्ताक्षेप करना पड़ा था वही मोदी सरकार को लम्बे समय के बाद विदेशों से सहायता मांगनी पड़ी थी इसके बाद भी राज्य सरकारों ने अपने आंकड़ों में ऑक्सीजन की मौत की बात को गायब कर दी जिसका सहारा मोदी सरकार ने राज्य सरकारों की रिपोर्ट पर किसी भी प्रकार का सवाल ना उठा करके देश की जनता को यह जानकारी देकर आश्चर्चचकित कर दिया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत नही हुई है। इसके बाद से विपक्ष के साथ ही आम जनता के बीच मोदी सरकार की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी, अपनी गलती को सुधार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर ऑक्सीजन की कमी से मौतों का डेटा राज्य सरकारों से मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *