विपक्ष में भी ऐसा काम किया जो 70 सालों में नही हुआ था
मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने भी माना कि अभी तक ऐसा कभी नही हुआ कि विपक्ष के द्वारा नये मंत्रियों का परिचय न देने दिया जाए। यह घटना साबित करता है कि जो विगत 70 सालों में नही हुआ था मोदी सरकार में वह सब कुछ हो रहा है, इस मामले पर विपक्ष भीं मोदी सरकार के साथ खड़ा नजर आ रहा है, और वह ऐसे कारनामें कर रहा है जो 70 सालों में नही हुआ है। मंत्रिमंडल के परिचय नही दे पाने की एक नयी परंपरा मोदी सरकार में शुरू हुई है, जिसमें विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका है, उम्मीद है कि आने वाले समय में इसका विकास होगा और लोकसभा से निकाल कर यह मामला विधानसभा तक भी पहुंचने में देरी नही लगेगी। सदन के नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष के इस आचरण का विरोध जरूर किया लेकिन अगर विपक्ष इस तरह का विरोध नही करता तो वही सब कुछ होता जो 70 सालों में होता आया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार का दावा है कि वह जो काम भी कर रही है वह विगत 70 सालों में कभी नही हुआ है इसलिए पीयूष गोयल के साथ ही मोदी मंत्रिमंडल को इस अन्य उपलब्धियों की तरह ही लेना चाहिए कि मोदी सरकार में वह काम किया जा रहा है
जो विगत 70 सालों में कोई भी सरकार या विपक्ष करने में सफल नही हो पाया था। मोदी की लोकप्रियता से जलते हुए विपक्ष ने भी शायद ठान लिया है कि वह भी ऐसा ही काम करेगा जो विगत 70 सालों में नही हो सका है, तब ही मोदी सरकार को चुनौती दी जा सकती है।