November 24, 2024

आरएसएस के नेताओं का बचाव तक नही कर रहे बस्तर के आरएसएस नेता

बस्तर में आरएसएस क्या भाजपा का हिस्सा बन गया है?

जगदलपुर। विश्व हिन्दू परिषद के नेता इंद्रेश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से मोदी जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अहंकारी बन गए, राम ने उन्हें 241 पर रोक दिया, इसके अलावा आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने कहा कि मुस्लिम भी हमारे है यह देश जितना हमारा है उतना ही उनका है, लेकिन बस्तर के किसी भी आरएसएस नेता ने अपने ही नेताओं के बयान का समर्थन करने के लिए सामने नही आना बताता है कि बस्तर में भाजपा का आरएसएस पर पकड़ बेहद मजबूत है वह अपने नेताओं के बयानों के बचाव करने की हिम्मत नही जूटा पा रहे है।
आरएसएस का भाजपा को सत्ता दिलाने में अहम योगदान हेाने के बाद भी शायद भाजपा नेता आरएसएस के योगदान को भूला दिया इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव के दौरान यह कहने की हिम्मत दिखाई कि अब भाजपा केा आरएसएस की जरूरत नही है, भाजपा अब स्वयं भी ताकतवर हो गई है। चुनाव के बाद आरएसएस के नेताओं ने भी अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार व मोदी पर निशाना साधने से नही चुके, आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो अहंकारी बन गए, राम ने उन्हें 241 पर रोक दिया, आरएसएस नेता का यह बयान बताता है कि सत्ता में बैठने के बाद अहंकार इतना बढ़ गया था कि आरएसएस के नेता भी ेइस अंहकार को तोडऩे के लिए हार की कामना भगवान राम से कर रहे थे, लेकिन सवाल यह है कि बस्तर में आरएसएस के किसी भी नेता ने आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार के बयान का बचाव करने के लिए सामने नही आये, कि इंद्रेश कुमार जो बोल रहे है वह सही है। और ना ही किसी ने मुस्लिमों के लेकर मोहन भागवत के बयान का ही बचाव किया जो यही बता रहा है कि बस्तर में विश्व हिन्दू परिषद पूरी तरह से भाजपा के पीछे खडी है, उनके नेता विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं के बयानों का बचाव करने की भी हिम्मत नही जूटा पा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *