April 30, 2025

शह और मात का खेल जारी है छत्तीसगढ़ कांग्रेस में

जोगी कांगे्रस व दूसरे दलों से आये नेताओं को सरकारी पद देने की बात कह करके प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को घेरा

आईटी द्वारा सूर्यकांत तिवारी के यहां छापेमारी के बाद कांग्रेस व भाजपा दोनों ही सूर्यकांत तिवारी को एक दूसरे का करीबी बता कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर ही है लेकिन यह मामला धीरे धीरे गंभीर होता जा रहा है, इसकी झलक कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर आयोजित बैठक मेें भी दिखाई दी। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने बैठक में कहा कह करके सबकों आश्चर्यचकित कर दिया कि जोगी कांग्रेस व दूसरे दलों से आए लोगों को सरकारी पद दिया गया, लेकिन उन्होंने समय रहते इस मुद्दे को क्यो नही उठाया, अन्यथा आज कार्यकर्ताओं में ऐसी नाराजगी नही होती, जैसी इस बैठक में देखने का मिली।

सरकार और संगठन के बीच भी तनावपूर्ण हालात

मुख्यमंत्री पद को लेकर पहले ही कांग्र्रेस पार्टी के अंदर खींचतान चल रही है, सूर्यकांत तिवारी का मामला सामने आ जाने से सरकार और कांग्रेस संगठन के बीच भी तनातनी बढ़ती दिखाई दे रही है, जो अभी तक साथ खड़े नजर आ रहे थे। प्रदेश संगठन चुनाव के बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक मतदाता सूची जारी नही हुई है, बीआरओ और डीआरओ को प्रदेश कार्यालय बुलाकर हस्ताक्षर कराया जा रहा है, साथ ही पदाधिकारियों ने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि इस परिस्थिति में निष्पक्ष चुनाव संभव नही है,, जो बताता है कि कार्यकर्ता इस बैठक के माध्यम से मोहन मरकाम को घेरना चाहते थे लेकिन प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन में पिछले पांच सालों में क्या होता था, वह बताऊंगा तो बात दूर तक जाएगर, यहां पर जोगी कांग्रेस और दूसरे दल से आए लोगो को सरकारी पद मिला। प्रदेशाध्यक्ष के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उत्तेजित होने की जरूरत नही है, परिवार में बैठे हों सवाल उठे तो उसका जवाब दों। कांग्रेस संगठन द्वारा चुनाव के लेकर आयोजित इस बैठक ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी और सरकार के अंदर भी खींचतान चल रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम को घेरने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मोहन मरकाम के जवाबी हमले में अपनी सरकार को ही घेरते हुए कहा कि जोगी कांग्रेस व दूसरे दलों से आये नेताओं को सरकार पद दिया गया है, पार्टी कार्यकर्ता जो सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाये थे उन्हें कुछ नही मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *