October 23, 2024

यूपी केरल बन जायेगा तो जनता को बेहत्तर सुविधाएं ही मिलेगी योगी जी?

केरल साक्षरता के मामले में देश में नंबर वन पर है, स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले पर भी केरल यूपी से बहुत आगे है।

हिजाब विवाद, राजनीतिक गलियारों के साथ ही आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना है, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर मतदाता गलती करते हैं तो उत्तरप्रदेश को जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल व केरल जैसा बनने में ज्यादा समय नही लगेगा, उन्होंने किस मामले को लेकर कहां इसकी समीक्षा हो रही है क्योकि जनसंख्या के अतिरिक्त अन्य मामलों में केरल व जम्मू कश्मीर यूपी से बहुत आगे है। महिलाओं के सुरक्षा के मामले पर कोलकाता भी पहले नंबर पर है। ज्ञात हो कि केरल विधानसभा चुनाव में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को एक भी सीट पर सफलता नही मिली, वही बंगाल में मोदी सरकार हर संभव कोशिश के बाद भी चुनाव नही जीत पायी। जबकि केंद्र में विगत सात सालों से मोदी सरकार सत्ता में काबिज हैं।
विधानसभा चुनाव के पूर्व योगी आदित्यनाथ के यह बयान को राजनीतिक पंडित ध्रुवीकरण की कोशिश के तौर पर देख रहे है, क्योकि केरल भारत को सर्वाधिक साक्षार राज्यों में गिना जाता है जहां पर साक्षरता का प्रतिशत लगभग सौ प्रतिशत है। केरल में भाजपा अपनी जमीन पकड़ मजबूत करने के लिए धर्म का सहारा लिया लेकिन केरल की जनता से उन्हें नकार दिया, कुछ इसी तरह ही स्थिति जम्मू कश्मीर व पश्चिम बंगाल में है जहां पर भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने के लिए संघर्ष कर रही है, वह भी मोदी सरकार के रहते। योगी के बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का कहना है कि अगर उत्तरप्रदेश केरल बन जाता है तो उसे न सिर्फ बेहतर शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिलेगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं और का जीवन स्तर भी सुधरेगा। यहां एक ऐसा समाज होगा जहां लोगों को धर्म या जाति नाम पर कत्ल नहीं किया जायेगा। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश की तुलना में जम्मू कश्मीर के अंदर गरीबी, बेहत्तर मानव विकास सूचकांक, कम अपराध और बेहत्तर जीवन स्तर हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को केरल की तर्ज पर साक्षरता के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास करते तो कोरोना का गंगा में लाशों को नही बहाना पड़ता और ना ही आंक्सीजन की कमी से लोगों को जूझना पड़ता। योगी सरकार में सिर्फ हिन्दू मुस्लिम राजनीति करने के कारण विधानसभा चुनाव में भी योगी सरकार धु्रवीकरण की राजनीति करके किसी तरह सत्ता बनाने की कोशिश में लगी है। केरल, पश्चिम बंगाल व जम्मू कश्मीर ना बन जाये वाला बयान भी विकास के लिए नही धु्रवीकरण को ध्यान में रख कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *